MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बड़ी अपडेट जाने किस्मे हे कितना दम, सम्पूर्ण जानकारी 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव

MP Election 2023: नमस्कार दोस्तो जैसा की अब 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की बहुत खतरनाक टक्कर रहती है यह कोई नहीं कह सकता की अब कोनसी पार्टी की जीत हो सकती है और इस चुनाव में 1-1 वोट कीमती होता है क्योंकि एक एक वोट को जोड़कर कई वोट बनते है और इस चुनाव में कई सालो से बीजेपी की जीत होती आ रही है

MP Election 2023 : अब इस बहुत बड़ी टक्कर है तो सभी को मतदान करना है आपका 1 वोट भी कीमती है तो 17 नवंबर को मतदान करे उसके बाद चुनाव का परिणाम 03 दिसंबर 2023 को घोषित होगा। तो सोच समझकर मतदान करे किसी से रिश्वत न ले क्योंकि रिशवत लेने के चक्कर में हम गलत लोग को वोट दे देते है फिर बाद में पछताना पड़ता है

जाने बीजेपी सरकार की इतने सालो से जीत क्यों होती है

बीजेपी सरकार की कई सालो से जीत होती आ रही है और भारी बहुमत से ही जीतती है इसके ऊपर कुछ तो राज की बात है तो इसमें बीजेपी सरकार की कारण से जीत हो रही क्योंकि यह पार्टी सनातन धर्म के आधार पर चलती है और इस सरकार ने आम जनता तो लाभ भी बहुत दिया है सिर्फ किसानों को अपनी फसल का भाव सही नही दिया पर कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया फिर भी आम जनता कहती है की इस सरकार ने क्या किया पर यह नहीं जानते की इस सरकार ने हमारे लिए बहुत कुछ किया और इसी कारण से कई लोग वोट देते है कई लोग नही देते

जाने कांग्रेस सरकार की हर क्यों होती है

कांग्रेस सरकार कई सालो से हार रही है उसका भी कुछ कारण है तभी वहा सरकार हार रही है तो इस पार्टी का हरने का भी कुछ कारण है तो यह पार्टी सभी बात में अच्छी है किसानों के हित में यह सरकार अच्छी है पर यह सरकार जो वादे करती है वह वादे निभाती नही है और खास बात यह है की हमारे सनातन धर्म को खत्म करती है इसी कारण से यह सरकार जीत नही पाती है

17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव

आदरणीय सभी मतदाताओं से विशेष अनुरोध है कि आप अपने अपने वोटर आईडी कार्ड ढुंड कर एकत्रित कर के रख लें और बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची भी इसके साथ में रख लें, चुनाव के दिन आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा । अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो आप अपने वोटर नंबर से अपनी वोटर आईडी निकल ले और आपके पास वोटर नंबर भी नही है तो अपने बीएलओ से अपना वोटर नंबर ले ले

वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करे

  • वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आपके मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड कर लेना है।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद app को open करे ओपन होने पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद explore पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर अगर आपकी id पहले से बनी हुई है तो id password डालकर Login करले और Id नही है तो New User पर क्लिक कर id बना ले।
  • उसमें आपको नीचे epic का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपनी वोटर आईडी कार्ड नंबर डालना होगा और उसके नीचे अपनी स्टेट डालना होगा और fatch detail करे और get otp कर otp डाले और submit कर दे और आपके सामने अपनी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जायेगी तो उसे आपको किसी के पास व्हाट्सएप कर देना है अन्यथा डाउनलोड नही होगा

यहाँ भी पड़े – BJP VS CONGRESS, दोनों पार्टी ने जारी किए घोषणा पत्र, जाने किसमें है कितना दाम

Leave a Comment