फसल बीमा योजना 2023 : किसान फसल बीमा योजना की बड़ी अपडेट नहीं मिलेगा इन किसानों को फसल बीमा जाने क्या कारण

फसल बीमा योजना 2023: नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे फसल बीमा योजना 2023 के बारे में तो इस साल जिन किसानों ने फसल बीमा योजना का आवेदन किया था उन किसानों में से कई किसानों के लिए दुखद घटना जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े जैसा की इस साल किसानों की फसल भी खराब ज्यादा हुई है ऊपर से एक यह दुखद घटना भी हो गई। तो कई किसानों ने यह सोच रखा है की इस साल फसल बीमा तो सही दाम पर मिलेगा

तो यह सोच में नही रहे क्योंकि इस बार किसानों ने जो आवेदन किया या करवाया था। उन आवेदन में से कई किसानों के आवेदन निरस्त हो गए है और कई किसानों के फॉर्म में डॉक्यूमेंट प्रॉब्लम है तो देखें आपको फसल बीमा मिलेगा या नहीं तो आपको यह पता कैसे चलेगा की हमारा आवेदन सक्सेस हुआ या कुछ प्रॉब्लम है तो यह जानने के लिए आपको अपने आवेदन जहा से करवाया था वहा CSC VLE पर जाकर चेक करवा ले

अगर आपका आवेदन सक्सेस हो गया है तो आपको कुछ भी करवाने की जरूरत नहीं है। आपका बीमा डालेगा। और अगर कुछ डॉक्यूमेंट प्रॉब्लम है तो कुछ टेंसन लेने की बात नहीं है उसके लिए CSC VLE वालो के पास एक ऑप्शन है Revert का तो वहा से डॉक्यूमेंट अपलोड कर आपका आवेदन सही हो सकता है

और आवेदन निरस्त हो गया है तो आप CSC VLE वालो से अपनी जो प्रीमियम भुगतान दिया था वहा भुगतान ले ले और आपका आवेदन निरस्त हुआ तो आपको फसल बीमा भी नही मिलेगा और आप CSC VLE वालो की गलती बताओगे गलती उन्होंने नही की है। गलती बीमा कंपनी द्वारा हुई है
तो आप जल्द से जल्द CSC VLE पर जाकर अपना आवेदन चेक करवा लें और कुछ प्रॉब्लम हो तो सही करवा ले

CSC VLE Centre वालों के लिए जानकारी

समस्त CSC Center वालो से निवेदन है की जिन किसानों के फॉर्म रिवर्ट में आए है उनके फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन पुनः सही करे। और जिन किसानों के आवेदन रिजेक्ट हो गए है उन किसानों को बुलाकर उनकी प्रीमियम भुगतान जो दिया था वहा किसानों को दे दे

CSC VLE Centre वाले आप सभी सोच रहे होंगे कि हम किसानों को उनकी प्रीमियम दे देंगे तो हमारे पास कब आयेंगे तो आपके पास भी भुगतान CSC VLE की तरफ से आपको भुगतान किया जाएगा पर थोड़ा टाइम लगेगा। और आप भुगतान की जानकारी के लिए CSC संचालन से बात कर सकते हुआ

यहाँ भी पड़े – Pm Kisan 15th Kist: किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, 15वीं किस्त के मिलेंगे ₹3000 रूपये बढ़ाई जा सकती है राशि

Leave a Comment